आगंतुक गणना

4519011

देखिये पेज आगंतुकों

On the occasion of the 75th anniversary of independence,

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे वर्ष भर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूरे देश में गरिमामय ढंग से मनाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक (Special Movement) हर घर तिरंगा का आयोजन किया जा रहा है! हर घर तिरंगा आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के 75 वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए इसे फहराने के लिए और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान है। ध्वज के साथ हमारा संबंध हमेशा व्यक्तिगत से अधिक औपचारिक और संस्थागत रहा है। स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में ध्वज को सामूहिक रूप से घर लाना इस प्रकार न केवल तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध का एक कार्य बल्कि राष्ट्र-निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बन जाता है। प्रधानमंत्री की इस पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर भा.कृ.अ.प.केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान,लखनऊ ने दिनांक १० अगस्त २०२२ को हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे संस्थान के वैज्ञानिक,अधिकारियों,कर्मचारियों और किसानों ने हिस्सा लिया! संस्थान की निदेशक डॉ.नीलिमा गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना तथा राष्ट्र ध्वज के प्रति सम्मान का भाव जगाना है। इस कार्यक्रम में सम्मलित संस्थान द्वारा चलाए जा रहे फार्मर फर्स्ट परियोजना और अनुसूचित उप योजना के २०० से अधिक किसानो को तिरंगा और पौध वितरण किया गया। इस दौरान प्रदीप शुक्ल के द्वारा वंदे मातरम गीत की प्रस्तुति की गई और अंत में सभी ने राष्ट्रगान गा कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का समन्वय श्री राहुल भट्ट द्वारा किया गया।